अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी समर्थकों के हमले की यूएस कांग्रेसमैन और भारतीय अमेरिकी राजा कृष्णमूर्ति ने कड़े शब्दों में निंदा की है। कृष्णमूर्ति ने कहा कि राजनयिक सुविधाओं के खिलाफ हिंसा एक अपराध है और पूरी तरह अस्वीकार्य है। बता दें कि राजा कृष्णमूर्ति पहले भारतीय अमेरिकी सांसद हैं जिन्होंने इस हमले की निंदा की है।
सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने इस हमले के विरोध में अपनी वेबसाइट पर लिखा कि मैं सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर रविवार को हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हमारे देश में राजनयिक सुविधाओं के खिलाफ हिंसा एक अपराध है और यह घटना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। मैं कानून प्रवर्तन एजेंसियों से आग्रह करता हूं कि देश में सेवारत राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। अपनी पूरी क्षमता से इस हमले से जुड़े लोगों का पता लगाएं और पकड़ने के बाद उचित कार्रवाई करें।
राजा कृष्णमूर्ति के इस बयान का अमेरिका स्थित हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने भी समर्थन किया है। संगठन ने ट्विटर पर लिखा कि हम सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की राजा कृष्णमूर्ति द्वारा की गई स्पष्ट निंदा का स्वागत करते हैं। आशा है कि कांग्रेस के बाकी सदस्य भी इसका अनुसरण करेंगे। खालिस्तानी समर्थकों की डराने धमकाने की रणनीति को स्पष्ट रूप से खारिज किया जाना चाहिए।
भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी समर्थकों के हमले की कई भारतीय-अमेरिकी संगठनों, सामुदायिक समूहों और प्रमुख व्यक्तियों ने भी निंदा की है। अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के अलावा अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी (USISP) फोरम, फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (FIIDS), बे एरिया तेलुगु एसोसिएशन (बीएटीए) और एसोसिएशन ऑफ इंडो अमेरिकन्स (एआईए) ने इस हमले के विरोध में एक स्वर में आवाज उठाई है।