Skip to content

राहुल गांधी आ रहे हैं, भारत के कई 'चर्चित मसलों' पर करेंगे विमर्श

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने न्यूयॉर्क में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि राहुल गांधी भारत समेत विश्वस्तर पर मानवाधिकार, स्वतंत्रता, न्याय, विविधता, समावेश, अहिंसा और स्थिरता के सार्वभौमिक मूल्यों के पक्षधर रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर भी जारी किया। सभी फोटो: मोहम्मद जफर

भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस सप्ताह अमेरिकी आएंगे। राहुल गांधी के सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क में कई कार्यक्रम तय किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालयों, तकनीकी उद्यमियों, नागरिक समाज, व्यापार, मीडिया, राजनेताओं और नेताओं के साथ बातचीत शामिल है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने बताया कि वह सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे।

नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी सार्वभौमिक मूल्यों के पक्षधर रहे हैं। 

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने हाल ही में न्यूयॉर्क में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि राहुल गांधी भारत समेत विश्वस्तर पर मानवाधिकार, स्वतंत्रता, न्याय, विविधता, समावेश, अहिंसा और स्थिरता के सार्वभौमिक मूल्यों के पक्षधर रहे हैं। वह युवाओं और आर्थिक पिरामिड के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए अथक रूप से काम कर रहे हैं। वह नौकरियों और बेहतर जीवन के लिए आकांक्षाओं को नियमित रूप से ध्यान रखते हैं। राहुल का मानना है कि जाति, नस्ल, धर्म, भाषा या क्षेत्र की परवाह किए बिना सभी समुदायों के आर्थिक विकास और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता सबसे जरूरी है।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूएसए के वाइस-चेयरमैन जॉर्ज अब्राहम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी की यात्रा डायसपोरा को लोकतंत्र और स्वतंत्रता की नई सिरे से सराहना के लिए उत्साहित करेगी। राहुल गांधी को सुनने के लिए करीब 5 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है। उनका पहला कार्यक्रम 30 मई को सांता क्लारा में और दूसरा कार्यक्रम रविवार 4 जून को दोपहर 2:00 बजे न्यूयॉर्क शहर केजेविट्स सेंटर, 429 11वीं एवेन्यू में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर फंड रेजिंग का भी आयोजन होगा।

वहीं न्यूयॉर्क में राहुल गांधी का जोरदार स्वागत करने की कोशिशों में लगे मोहिंदर सिंह गिलजियान ने कहा कि अमेरिका के सभी अप्रवासी भारतीयों को सिलिकॉन वैली, वाशिंगटन और न्यूयॉर्क में राहुल गांधी के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय प्रवासियों समेत विभिन्न संस्थानों और मीडिया के साथ जुड़ना और नई बातचीत शुरू करना है और वास्तविक लोकतंत्र के साझा मूल्यों को बढ़ावा देना है।

#Indianoverseascongress #INC #Rahulgandhi #Gandhi #Congress #RahulUStrip #Indian #Indiandiaspora #Diaspora #India

Comments

Latest