Skip to content

चीन की तर्ज पर भारत को चिप का हब बनाएगी ये नामी अमेरिकी कंपनी!

क्वालकॉम का इरादा भारत में चीन की तर्ज पर स्थानीय कंपनियों और स्टार्टअप्स को टेक्नोलोजी का लाइसेंस देकर लोकल सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार करने का है।

सांकेतिक Photo by Brian Kostiuk / Unsplash

अमेरिका की मशहूर सेमीकंडक्टर चिप कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) अब भारत में अपने विस्तार की योजना बना रही है। वह उसी तरह भारत में अपने मैन्यूफैक्चरिंग का विस्तार करना चाहती है, जिस तरह उसने चीन में किया है।

क्वालकॉम के हाल में नियुक्त इंडिया प्रेसिडेंट सावी सोइन ने एक इंटरव्यू में कंपनी की इस योजना के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि क्वालकॉम का इरादा भारत में चीन की तर्ज पर स्थानीय कंपनियों और स्टार्टअप्स को टेक्नोलोजी का लाइसेंस देकर लोकल सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम तैयार करने का है।

Image
Photo X @Qualcomm

सावी ने कहा कि हम भारत में सेमीकंडक्टर बनाने वाली यूनिट में उत्पादन बढ़ाना चाहते हैं। इसे लेकर हम दीर्घकालीन योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी के सीईओ का कहना है कि अगर फैब्स या आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्टिंग (ओएसएटी) भारत आते हैं तो हम यहां कारोबार बढ़ाएंगे।

उनका कहना है कि हम साझेदारों या सरकार के साथ जो भी बातचीत कर रहे हैं, उसमें जोर इस बात पर है कि हम तकनीक और वॉल्यूम लेकर भारत आएं। वैसे भी हम प्रौद्योगिकी का विस्तार करने में रुचि रखते हैं, जैसा कि हमने चीन में किया था। सीईओ के हवाले से सावी ने कहा कि हमारे पास स्टार्टअप के लिए एक मेंटरशिप कार्यक्रम है और हम जहां भी जाते हैं, बड़े पैमाने पर बिजनेस भी लेकर आते हैं।

क्वालकॉम के बारे में बताएं तो यह एक चिप निर्माता है जो लेटेस्ट टेक्नोलोजी वाले आईसी सर्किट डिजाइन करती है। कंपनी इनका निर्माण चीन सहित दुनिया भर के कई देशों में कराती है। अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी पिछले 15 साल से चीन में संयुक्त उद्यम और सीमित भागीदारी के साथ काम कर रही है। सावी का कहना है कि अब क्वालकॉम भारत के लिए भी चीन जैसी रणनीति पर विचार कर रही है क्योंकि भारत ने वैश्विक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बनाने की शुरुआत कर दी है।

Comments

Latest