रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन (आरएचसी) की ओर से फ्लोरिडा में दिवाली महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन ट्रम्प के पाम बीच स्थित हवेलीनुमा रिजॉर्ट मार-ए-लागो पर किया गया। उत्सव में गठबंधन के 183 सदस्य शामिल हुए।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति ने गठबंधन के सदस्यों का हिंदू समुदाय की सेवा और वर्षों की मजबूत दोस्ती के लिए शुक्रिया अदा किया। गठबंधन के अध्यक्ष शलभ कुमार ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प और देशभर के आरएचसी अधिकारियों के साथ दिवाली मनाना सम्मान की बात रही। ट्रम्प हिंदू समुदाय के प्रगाढ़ मित्र रहे हैं। अमेरिका में बसे हिंदू समुदाय के सशक्तीकरण और उपलब्धियों पर हमें गर्व है।
उन्होंने कहा कि दिवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय का संदेश देता है और साथ ही शांति व समृद्धि की कामना के साथ अगले वर्ष में प्रवेश की राह बनाता है। समारोह में विक्रम कुमार, हरिभाई पटेल और सतीश वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।