कनाडा के सरे में एक हाई स्कूल की पार्किंग में हाथापाई के दौरान चाकू लगने से भारतीय मूल के किशाेर की मौत का मामला सामने आया है। स्थानीय समाचारपत्रों के अनुसार यह घटना मंगलवार की है। किशोर का नाम महकप्रीत सेठी था। उसकी उम्र मात्र 18 साल थी।
जानकारी के अनुसार न्यूटन क्षेत्र में तमनाविस सेकेंडरी स्कूल के बाहर यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि उनकी आपातकालीन इकाई को छुरा घोंपने की घटना के बारे में कई कॉल आई थीं। टीम मिनटों के भीतर वहां पहुंच गई थी और सेठी को तत्काल जीवन रक्षक ट्रीटमेंट दिया था। उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया।