Skip to content

अमेरिका में बैठकर भारत में कराई व्यापारी की हत्या, वसूली गैंग का पर्दाफाश

पंजाब पुलिस के अनुसार हत्या की इस वारदात का मास्टरमाइंड अमनदीप सिंह पूरेवाल है जो कि अमेरिका में रहता है। उसी ने पंजाब में अपना गैंग बनाने और उगाही के लिए डर फैलाने के मकसद से शूटर्स की मदद से इस घटना को अंजाम दिया है।

भारत के पंजाब राज्य के नकोदर में 7 दिसंबर को एक कपड़ा व्यापारी और उसके सुरक्षाकर्मी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार इस वारदात का मास्टरमाइंड अमनदीप सिंह पूरेवाल है जो कि अमेरिका में रहता है। उसी ने पंजाब में अपना गैंग बनाने और उगाही के लिए डर फैलाने के मकसद से शूटर्स की मदद से इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीन शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है।

डीजीपी के मुताबिक अमनदीप पूरेवाल अमेरिका में कैलीफोर्निया की यूबा काउंटी में रहता है और इस वारदात का मास्टरमाइंड है।

नकोदर के कपड़ा व्यापारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला (39) और उनके पीएसओ कॉन्स्टेबल मंदीप सिंह की पांच हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन पांच शूटर्स में से तीन को पुलिस ने बठिंडा से गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा करते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अमनदीप पूरेवाल ने टिम्मी को अपना पहला टारगेट बनाया था और शूटर्स को वर्चुअल फोन कॉल्स के जरिए निर्देश देकर हत्या करवाई थी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest