उत्तर भारतीय राज्य पंजाब के प्रवासी भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने घोषणा की है कि पूरे राज्य में एनआरआई सभाओं का पुनर्गठन किया जाएगा। पंजाब के अप्रवासी मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी भारतीयों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
बता दें कि पंजाब के बहुत से लोग कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका आदि देशों में जाकर बस गए हैं। इनमें से कई लोगों को पंजाब में तरह-तरह के मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है। कानूनी लड़ाई में सुनवाई के लिए खुद उपस्थित होना इनके लिए एक बड़ी दुश्वारी होती है। ऐसे में विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के पंजाबियों की सहायता के लिए एनआरआई सभाओं का फिर से गठन किया जा रहा है।