अमेरिका में न्यूजर्सी की मिडिलसेक्स काउंटी में मस्जिदों के सामने आतंकवाद विरोधी संदेश प्रचारित करने का मामला एटॉर्नी जनरल कार्यालय तक पहुंच गया है। इस दौरान 26 नवंबर को भारत में साल 2008 में हुए 26/11 हमले की डिजिटल छवि प्रदर्शित करने वाला एक ट्रक चार मस्जिदों के बाहर देखा गया था। न्यूजर्सी के मुस्लिम समुदाय ने इस घटना की जांच के लिए एफबीआई से गुहार लगाई है।
बता दें कि भारत के मुम्बई शहर में 26 नवंबर 2008 को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। चार दिन की उस त्रासदी में 160 से अधिक लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे। इनमें कई अमेरिकी नागरिक भी थे। बीते नवंबर को इस घटना के 14 साल पूरे हो गए।