भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का विदेशों में भी विरोध शुरू हो गया है। पहले अमेरिका और अब लंदन में भी भारतवंशियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। बीबीसी मुख्यालय के बाहर लोगों ने पीएम मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाने का आरोप लगाया। वहीं भारत में इस वृत्तचित्र पर बैन का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।
28 जनवरी को फ्रेमॉन्ट, कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर के बाहर भारतीय समुदाय के करीब 70-80 लोग जमा हुए और बीबीसी द्वारा 'इंडिया- दि मोदी क्वेश्चन' का विरोध किया। भारत के गणतंत्रता दिवस समारोह खत्म होने के बाद डॉक्यूमेंट्री का विरोध शुरू हुआ। विरोध स्थल के पास खड़े एक शख्स ने न्यू इंडिया अब्रॉड को बताया कि वेस्ट कोस्ट क्षेत्र के लिए भारत के महावाणिज्यदूत डॉ. टीवी नागेंद्र प्रसाद गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए लेकिन विरोध शुरू होने से पहले ही चले गए थे।