कनाडा के ब्रैम्पटन के प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर पर किए गए हमले की भारत ने निंदा की है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस वार्ता में कहा कि कनाडा के विदेश मंत्री ने इस हमले की ट्वीट के जरिए निंदा की थी। हम इसकी पुष्टि करते हैं और ऐसे हमलों की निंदा करते हैं। इससे पहले कनाडाई संसद में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने भी मंदिर पर हमले का विरोध किया था और इसे हेट क्राइम बताया था।
गौरी शंकर मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे जाने का विरोध करते हुए कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने कहा था कि देश में बढ़ते हिंदूफोबिया से हिंदू कनाडाई बहुत दुखी हैं। स्पीकर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि ब्रैम्पटन के गौरी शंकर मंदिर पर किया गया हमला बीते दिनों हुए अन्य हमलों की तरह है जिन्हें एंटी हिंदू और एंटी इंडिया ग्रुप द्वारा अंजाम दिया गया था।