फिजी में भारतीय मूल के वकील ने बताई स्पेलिंग की गलती, अब जाना पड़ सकता है जेल
प्रख्यात वकील रिचर्ड नायडू ने अपने फेसबुक पेज पर अदालत के एक फैसले की तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें Injunction शब्द को गलती से Injection लिखा हुआ था। उन्होंने लिखा कि मुझे भरोसा है कि आवेदक Injunction चाहता था।