भारतीय अमेरिकी तेलुगु समुदाय के एक सदस्य पर मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने ही समुदाय के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। यह चौंकाने वाला मामला नॉर्थ कैरोलिना का है। फेडरल प्रोसिक्यूटर माइकल इस्ले ने बताया कि 56 वर्षीय कुमार अरुण नेपल्ली पर 12 लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया गया है।
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के अधिकारी माइकल सी. शर्क ने कहा कि हमारी जांच से पता चलता है कि नेपल्ली ने अपने साथी भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों को विश्वास में लिया। उसने रियल एस्टेट में रकम लगाने पर भारी रिटर्न का लालच दिया जिससे लोग झांसे में आ गए और रकम दे बैठे।