दुबई में चार साल से कार में रह रही थीं प्रिया, मदद के लिए आगे आए भारतीय
आर्थिक कठिनाइयों की वजह से प्रिया चार साल से कार में रहने के लिए मजबूर थीं। ऐसे में प्रिया की पुकार पर दुबई स्थित भारत का महावाणिज्य दूतावास मदद के लिए आगे आया। दूतावास की पहल से कई भारतीय सामने आए। अब प्रिया की जिंदगी वापस पटरी पर आ गई है।
