Skip to content

नेपाल में पत्रकार संघ के सार्क सम्मेलन में प्रधानमंत्री प्रचंड मुख्य अतिथि होंगे

नई दिल्ली के मौर्य शेरटेन में हुई मुलाकात में पत्रकार संघ पदाधिकारियों ने नेपाल के प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि जुलाई में नेपाल स्थित काठमांडू में श्रमजीवी पत्रकार संघ का एक सार्क सम्मेलन अयोजित होने जा रहा है। पत्रकार संघ चाहता है कि प्रधामनंत्री उस सम्मेलन में मुख्य अतिथि की भूमिका में पधारें।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भारत में चार दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य मंत्रियों व कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात की। इस मुलाकात का मकसद दोनों देशों में विकास की गति को बढ़ावा देने के साथ-साथ आपसी सौहार्द को भी कायम करना है। इस अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।

पत्रकार संघ के पदाधिकारी प्रधानमंत्री को एक निमंत्रण देने गए थे, जिन्हें उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। प्रधानमंत्री के साथ हुई इस मुलाकात में पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ. शूलपाणि सिंह के अलावा संघ के दिल्ली-एनसीआर अध्यक्ष राकेश सिंह, संयुक्त सचिव जितेंद्र पांडे, प्रवक्ता अमित गांधी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

 पत्रकारों की ओर से प्रधानमंत्री को शाल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया गया।

नई दिल्ली के मौर्य शेरटेन में हुई मुलाकात में पत्रकार संघ पदाधिकारियों ने नेपाल के प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि जुलाई में नेपाल स्थित काठमांडू में श्रमजीवी पत्रकार संघ का एक सार्क सम्मेलन अयोजित होने जा रहा है। पत्रकार संघ चाहता है कि प्रधामनंत्री उस सम्मेलन में मुख्य अतिथि की भूमिका में पधारें। डॉ. सिंह के अनुसार प्रधानमंत्री ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। पत्रकार संघ ने जानकारी दी कि भारत में उनका संगठन पत्रकारों के हितों को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रहा है। इस अवसर पर पत्रकारों की ओर से प्रधानमंत्री को शाल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया गया।

Comments

Latest