भारत के इंदौर शहर में 8-10 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 लोगों को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार- 2023 प्रदान करेंगी। ये प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वालों में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, प्रसिद्ध कनाडाई वैज्ञानिक डॉ. वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन और पोलैंड के व्यवसायी कैलाश चंद्र लाठ भी शामिल हैं। यह प्रवासी भारतीयों को भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार जूरी-सह-पुरस्कार समिति ने जिन 27 लोगों को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करने की सिफारिश की है, उनमें जगदीश चेन्नूपति, संजीव मेहता, दिलीप लोंडो, अलेक्जेंडर मलियाकेल जॉन, वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन, जोगिंदर सिंह निज्जर, रामजी प्रसाद, कन्नन अंबालाम, अमल कुमार मुखोपाध्याय शामिल हैं।