Skip to content

भारतीय सास-ससुर मांग रहे थे आईफोन, कनाडाई बहू ने किया ये अनोखा काम

कनाडाई महिला ने पोस्ट डालकर लिखा कि मैं जल्द ही मां बनने वाली हूं और पति के मां-बाप को आईफोन चाहिए। मेरे पति का परिवार सोचता है कि हम चूंकि कनाडा में रहते हैं इसलिए हम अमीर हैं लेकिन असलियत कुछ और है। मुझे क्या करना चाहिए? इस पर लोगों ने तरह-तरह के रोचक जवाब दिए।

Photo by Kelly Sikkema / Unsplash

भारतीयों के मन में अक्सर ये धारणा होती है कि अगर उनके परिवार का कोई सदस्य या रिश्तेदार विदेश में रह रहा है तो वह अमीर होगा जबकि हमेशा ऐसा नहीं होता। हाल ही में एक कनाडाई महिला ने सोशल साइट रेडिट पर आपबीती सुनाई कि किस तरह ससुराल वाले उस पर नया आईफोन गिफ्ट करने का जोर डाल रहे हैं जबकि इस वक्त उनका हाथ तंग है। उसने सलाह मांगी कि क्या करना चाहिए, इस पर लोगों ने तरह-तरह के जवाब दिए।  

About to have a baby, and husbands parents want new iPhones.. from india

कनाडा की रहने वाली महिला ने एक भारतीय पुरुष से शादी की है। महिला कुछ ही हफ्तों में मां बनने वाली है। दंपत्ति की आर्थिक हालत फिलहाल अच्छी नहीं है। और वो भी तब जब उनकी जिंदगी में एक नया मेहमान आने वाला है। रेडिट पर कनाडाई महिला ने पोस्ट डालकर लिखा कि मैं मां बनने वाली हूं और पति के मां-बाप को आईफोन चाहिए।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest