भारतीयों के मन में अक्सर ये धारणा होती है कि अगर उनके परिवार का कोई सदस्य या रिश्तेदार विदेश में रह रहा है तो वह अमीर होगा जबकि हमेशा ऐसा नहीं होता। हाल ही में एक कनाडाई महिला ने सोशल साइट रेडिट पर आपबीती सुनाई कि किस तरह ससुराल वाले उस पर नया आईफोन गिफ्ट करने का जोर डाल रहे हैं जबकि इस वक्त उनका हाथ तंग है। उसने सलाह मांगी कि क्या करना चाहिए, इस पर लोगों ने तरह-तरह के जवाब दिए।
About to have a baby, and husbands parents want new iPhones.. from india
कनाडा की रहने वाली महिला ने एक भारतीय पुरुष से शादी की है। महिला कुछ ही हफ्तों में मां बनने वाली है। दंपत्ति की आर्थिक हालत फिलहाल अच्छी नहीं है। और वो भी तब जब उनकी जिंदगी में एक नया मेहमान आने वाला है। रेडिट पर कनाडाई महिला ने पोस्ट डालकर लिखा कि मैं मां बनने वाली हूं और पति के मां-बाप को आईफोन चाहिए।