अगले सप्ताह 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षित और कानूनी प्रवासन को समर्पित एक विशेष डाक टिकट जारी करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि सुरक्षित, कानूनी, व्यवस्थित और कुशल प्रवासन के महत्व को रेखांकित करते हुए एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा जिस पर लिखा होगा 'सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं'।
यह विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा शुरू किए गए 'सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं - गो सेफ, गो ट्रेन्ड' अभियान का हिस्सा है। इस अभियान का उद्देश्य विदेशों में रोजगार के लिए यात्रा करते समय सुरक्षित और कानूनी रास्तों का उपयोग करने के महत्व के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना है। इस अनोखे अभियान को गति देने के लिए पीएम मोदी 9 जनवरी को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस से इतर एक डाक टिकट जारी करने वाले हैं।