न्यूजर्सी के मॉरिस काउंटी की पारसिपनी टाउनशिप में भारतीय अमेरिकियों ने डिस्ट्रिक्ट 11 के प्रतिनिधि सभा के उम्मीदवार पॉल डीग्रोट के समर्थन में बैठक आयोजित की। रजनी रेस्तरां में हुई इस बैठक में पॉल डीग्रोट के समर्थन में फंड जुटाने के अलावा चुनावी अभियान की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी समुदाय के कई सामुदायिक नेताओं ने हिस्सा लिया और न्यूजर्सी में डिस्ट्रिक्ट 11 से प्रतिनिधि सभा के लिए पॉल डीग्रोट के समर्थन का वादा किया। बता दें कि भारतीय अमेरिकी समुदाय पॉल के समर्थन में ऐसे कई कार्यक्रम पहले भी आयोजित कर चुका है।