भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने वाले पापुआ न्यू गिनी यानी PNG के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप पर मोदी की एक अलग ही छाप पड़ी है। ऐसा लगता है कि वह नरेंद्र मोदी के बड़े प्रशंसक बन गए हैं। जेम्स ने पापुआ न्यू गिनी से मोदी के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर अपना अकाउंट बनाया है और किसी को नहीं सिर्फ नरेंद्र मोदी को फॉलो किया है।

जेम्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से अभी तक किसी अन्य को फॉलो नहीं किया है। हालांकि ट्विटर पर उनके 1000 से अधिक फॉलोअर बन चुके हैं। जेम्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि पापुआ न्यू गिनी जैसे छोटे से देश में आने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देने के लिए आज मैंने ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया है।
Today I created my account on Twitter to thank the Prime Minister of India Shri Narendra Modi ji very much for coming to a small country like Papua New Guinea.#FIPICSummit #NarendraModi #JamesMarape pic.twitter.com/0TBpLXu1iX
— James Marape (@JamesMarape) May 22, 2023
इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमसे उम्र में काफी बड़े हैं और हमारे आदरणीय हैं। इसलिए हमने उनके पैर छूकर उनका अभिवादन किया।
The Prime Minister of India Shri Narendra Modi ji is much older than us, respectable. So we greeted him by touching his feet.#JamesMarape #NarendraModi pic.twitter.com/NEiJhiFCb2
— James Marape (@JamesMarape) May 22, 2023
बता दें कि खबर लिखे जाने तक जेम्स ने सिर्फ चार ट्वीट किए थे जो कि सभी नरेंद्र मोदी से जुड़े थे। इन दो ट्वीट के अलावा जेम्स का एक अन्य ट्वीट नरेंद्र मोदी के साथ उनकी तस्वीरों से जुड़ा हुआ था। वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट किया था।
Some great moments spent with PM Modi. pic.twitter.com/HrejqPimqD
— James Marape (@JamesMarape) May 22, 2023
मालूम हो कि पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी एयरपोर्ट पर मोदी के पहुंचते ही जेम्स वहां खड़े हुए थे। उन्होंने सबसे पहले मोदी को गले लगाया और फिर पैर छू लिए। इस पर मोदी ने उनकी पीठ को थपथपाकर फिर से गले लगा लिया। जिसने भी इस लम्हे को देखा उसने पीएम जेम्स मारेप की विनम्रता की तारीफ की है।
#png #pm #twitter #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad