भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निवेशकों से आग्रह किया है कि वे ग्रीन एनर्जी यानी हरित ऊर्जा पर फोकस करें। विकास का यह मंत्र मोदी ने मध्यप्रदेश में चल रहे दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मौजूद निवेशकों को दिया। बता दें कि भारत ने हाल ही में अपनी हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय हाइड्रोजन ग्रीन मिशन को मंजूरी दी है।
भारत में 1095 गीगावाट (GW) की विशाल नवीकरणीय ऊर्जा (RE) क्षमता है। भारत ने 2030 तक 500 GW नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य निर्धारित किया है और वह 2030 तक इसके माध्यम से अपनी 50 फीसदी जरूरतों को पूरा करना चाहता है।