येल, ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड जैसे प्रमुख विदेशी विश्वविद्यालयों को देश में कैंपस स्थापित करने और डिग्री प्रदान करने की अनुमति देने की दिशा में भारत सरकार ने एक कदम उठाया है। यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन ने आम प्रतिक्रिया के लिए एक मसौदा कानून तैयार किया है जो विदेशी संस्थानों के भारत में प्रवेश और संचालन की सुविधा से संबंधित है। यूजीसी के इस मसौदे को मंजूरी के लिए संसद में पेश किया जाएगा।
इस मसौदे के मुताबिक लोकल कैंपस को ये अधिकार होंगे कि वे घरेलू और विदेशी छात्रों के प्रवेश के मानदंड तैयार कर सकें, फीस स्ट्रक्चर बना सकें और स्कॉलरशिप भी तय कर सकें। हालांकि विदेशी संस्थानों को फैकल्टी और स्टाफ की भर्ती करने की स्वायत्तता होगी।