Skip to content

पोप फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती, पीएम मोदी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

रिपोर्ट के अनुसार पोप फ्रांसिस ब्रोंकाइटिस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बुधवार को उन्हें रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस संक्रमण के कारण पोप फ्रांसिस को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना होगा।

पोप फ्रांसिस को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। फोटो Twitter @btw_its_fidel

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमार पोप फ्रांसिस के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि मैं पोप फ्रांसिस के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वहीं पोप फ्रांसिस ने भी ट्वीट करके कहा कि मेरे स्वास्थ्य को लेकर लगातार मिल रहे संदेशों ने मुझे प्रभावित किया है। मैं इस प्यार और प्रार्थना के लिए आभारी हूं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पोप फ्रांसिस ब्रोंकाइटिस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बुधवार को उन्हें रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस संक्रमण के कारण पोप फ्रांसिस को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। इसके लिए उन्हें एंटीबायोटिक्स दिया गया है। पोप को कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना होगा। सेहत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलेगी।  

क्लिनिकल चेक-अप और लैब टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने बताया कि पोप फ्रांसिस ब्रोंकाइटिस वायरस की चपेट में आ गए हैं। इलाज के लिए उन्हें एंटीबायोटिक्स दी जा रही हैं। वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने एक बयान में बताया कि उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में पोप फ्रांसिस को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

पोप फ्रांसिस को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारियां रही हैं। पोप जब युवा थे, तब उन्हें गंभीर रूप से निमोनिया हो गया था। इस वजह से उनके फेफड़े का एक हिस्सा हटा दिया गया था। इसके अलावा दाएं घुटने में दर्द की वजह से उन्हें अक्सर छड़ी का इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है। कभी-कभी वह व्हीलचेयर का भी इस्तेमाल करते हैं।

Comments

Latest