Skip to content

मलिन बस्तियों के छात्रों ने की आसमान की सैर, न्यूजर्सी में खेली फुटबॉल

OSCAR फाउंडेशन एक वैश्विक स्तर का गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले वंचित लड़कियों और लड़कों को अपने समुदाय के भीतर रोल मॉडल बनने में सक्षम बनाता है। आन्या कहती हैं कि मुझे भारत में वंचित बच्चों के लिए इस कार्यक्रम को तैयार करने में बहुत खुशी हुई।

अमेरिका पहुंचकर अरमानों को लगे पंख।

भारत की व्यापारि राजधानी मुंबई की मलिन बस्तियों के छह छात्र जब पहली बार एक विमान में सवार हुए और न्यूजर्सी में फुटबॉल खेलने और अपनी कॉलेज शिक्षा के लिए धन उगाहने के लिए मैदान में उतरे तो उनकी खूशी का पारावार न था। न पांव जमीं पर थे और न मन आसमान पर। सब कुछ मानो सपनों में हो रहा था। लेकिन इस सपने को हकीकत में बदला 17 वर्षीय न्यूजर्सी निवासी और पिंग्री छात्रा आन्या शाह ने। आन्या के प्रयासों ने बच्चों को आसमान और अमेरिका की सैर कराई।

आन्या शाह

छह छात्रों ने न्यूजर्सी में एक सप्ताह बिताया और अपने नेतृत्व कौशल का निर्माण करते हुए पहली बार अपने समुदाय और देश के बाहर जीवन का अनुभव किया है। अपनी इस यात्रा के दौरान स्लम बस्तियों के बच्चे पिंग्री स्कूल के पॉटर्सविले परिसर में रहे, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के देखा और एलिस द्वीप का दौरा किया। न्यूजर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का भ्रमण करते हुए कई अन्य प्रेरक अनुभवों के बीच स्थानीय टीमों के साथ उन्होंने एक मकसद के लिए फ़ुटबॉल खेली।

OSCAR फाउंडेशन ने सैर कराई इन गरीब छात्रों को।

आन्या शाह ने पिछले दो वर्षों से OSCAR फाउंडेशन के एक युवा नायक के रूप में काम किया है। OSCAR  फाउंडेशन एक वैश्विक स्तर का गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले वंचित लड़कियों और लड़कों को अपने समुदाय के भीतर रोल मॉडल बनने में सक्षम बनाता है।

आन्या इंटरनेशनल यंग लीडर्स काउंसिल की संस्थापक और कार्यकारी निदेशक हैं। संगठन विदेशों में अन्य संगठनों के साथ मिलकर विभिन्न वैश्विक मुद्दों के लिए धन जुटाने और इससे जुड़ी गतिविधियों के लिए समर्पित है। वह OSCAR फाउंडेशन के लिए एक युवा राजदूत के रूप में भी काम करती हैं।

आन्या कहती हैं कि मैं वैश्विक नेतृत्व में अपनी भूमिका को गंभीरता से लेती हूं। मुझे भारत में वंचित बच्चों के लिए इस कार्यक्रम को तैयार करने में बहुत खुशी हुई। ये बच्चे प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी हैं। इन्होंने अमेरिका आकर और अन्य स्कूलों की टीम के साथ फुटबॉल खेलकर अपनी शिक्षा के लिए धन जुटाया है।

#OscarFoundation #AanyaShah #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest