Skip to content

कनाडा ने 'भारतीयों' को दी एक और छूट, अब वर्दी पहनकर संभाल सकेंगे मोर्चा

2021 तक कनाडा में आठ मिलियन से अधिक अप्रवासी थे यानी कुल कनाडाई आबादी का लगभग 21.5 प्रतिशत। पिछले साल देश ने रिकॉर्ड 405,000 नए अप्रवासियों को शरण दी थी और लगभग एक लाख भारतीयों को कनाडा की स्थायी निवास प्रमाणपत्र प्रदान किया गया था।

Twitter : Canadian Army

कनाडा में स्थायी निवास हासिल कर चुके भारतीय अब वहां की सेना में भी शामिल हो सकेंगे। कनाडाई सशस्त्र बल (सीएएफ) ने स्थायी निवासियों को भी सेना में भर्ती होने के योग्य मान लिया है। इसका फायदा बड़े पैमाने पर भारतीयों को भी मिलेगा क्योंकि स्थायी नागरिकों में उनकी तादाद अच्छी-खासी है।

कनाडा में लगभग 12,000 स्थायी सैनिक हैं।

खबरों के मुताबिक कनाडाई सेना में खाली पड़े हजारों पदों को भरने की कवायद के तहत ये फैसला किया गया है। 2021 तक कनाडा में आठ मिलियन से अधिक अप्रवासी थे यानी कुल कनाडाई आबादी का लगभग 21.5 प्रतिशत। पिछले साल देश ने रिकॉर्ड 405,000 नए अप्रवासियों को शरण दी थी और लगभग एक लाख भारतीयों को कनाडा की स्थायी निवास प्रमाणपत्र प्रदान किया गया था।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest