दीपावली उत्सव की जगमगाहट का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। समृद्धि का यह त्योहार आज पूरी दुनिया को आलिंगन करने को तैयार है। इसी कड़ी में अमेरिका के पेन्सिलवेनिया प्रांत में अब दीपावली पर छुट्टी होगी। यहां इस दिन को राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। पेन्सिलवेनिया के सीनेटर निकिल सावल ने बुधवार (26 अप्रैल) को ट्वीट करके यह जानकारी दी। उत्सव को आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने के लिए सीनेट ने सर्वसम्मति से मतदान किया।
The 12th District is home to a large and vibrant Hindu community, and I’m thrilled Diwali is finally on its way to being formally recognized. Thanks to @SenatorSaval and Senator Rothman for spearheading this bill! https://t.co/4ZTNosywkj
— Senator Maria Collett (@SenatorCollett) April 27, 2023
रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सीनेटर ग्रेग रोथमैन और सीनेटर निकिल सावल ने इस साल फरवरी में पेन्सिलवेनिया में दीपावली को आधिकारिक राजकीय अवकाश बनाने के लिए एक कानून पेश किया था। सीनेटर रोथमैन ने कहा कि हजारों पेंसिल्वेनियावासी हर साल यह उत्सव मनाते हैं। रोथमैन ने ट्वीट कर लिखा कि पेन्सिलवेनिया में दीपावली को मान्यता देने का कानून पीए सीनेट ने 50-0 से पारित किया है। सीनेटर निकिल सावल ने ट्वीट कर कहा कि प्रकाश और जुड़ाव के इस त्योहार को मनाने वाले सभी पेंसिल्वेनियावासियों की तरफ से धन्यवाद। सावल ने कहा कि यह त्योहार आधिकारिक मान्यता का हकदार है, और मैं इसे पास करने के लिए सीनेटर रोथमैन के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
My legislation to recognize Diwali in Pennsylvania just passed the PA Senate 50-0. Today's vote upholds and celebrates our Commonwealth’s rich cultural diversity.
— Senator Greg Rothman (@rothman_greg) April 26, 2023
Thank you @SenatorSaval for agreeing to cosponsor this piece of legislation. pic.twitter.com/P3ABThHR82
वहीं, रोथमैन ने कहा कि दीपावली को आधिकारिक राजकीय अवकाश के रूप में मान्यता देना हमारे राष्ट्रमंडल की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को दिखाता है। उधर, भारतीय अमेरिकी मूल के पेंसिल्वेनिया राज्य के पहले प्रतिनिधि वेंकट ने कानून को पारित करने के लिए सदन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कानून महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पेंसिल्वेनिया की बढ़ती विविधता को दर्शाता है।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय में भी यह उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है और अमेरिकी राष्ट्रपति उसमें हिस्सा लेते हैं। पिछले साल ही न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने 2023 से न्यूयॉर्क सिटी स्कूलों में दिवाली के दिन सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की थी। साल 2021 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर पहली बार दीपावली की थीम पर एनिमेशन किया गया था।
#Breaking: Pennsylvania Senate unanimously voted to recognize #Diwali as an official state holiday! The legislation was introduced by @NikilSaval, the first Indian & Hindu American state senator in PA & Sen. @rothman_greg! @HinduAmerican is formally supporting the bill! https://t.co/l5h5o64qNl
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) April 26, 2023
अमेरिका के अलावा दुनिया के कई देशों में भी दीपावली को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है और उस दिन सार्वजनिक छुट्टी होती है। फिजी, गुयाना, मॉरीशस, म्यांमार, सूरीनाम, श्रीलंका और नेपाल में दीपावली पर सार्वजनिक अवकाश होता है। वहीं, कनाडा, ब्रिटेन, थाईलैंड, मलेशिया जैसे देशों में भी यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।