17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन इंदौर में मंगलवार को समाप्त हो गया। 70 देशों से आए प्रवासियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपतियों के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की की द्विपक्षीय वार्ताएं भी हुईं। विदेश मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने बताया कि इन वार्ताओं के दौरान रोजगार और निवेश से जुड़े मुद्दों पर अहम चर्चा की गई।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली की भारत के पेट्रोलियम मंत्री से मुलाकात होगी। इसके साथ PSUs की भी बैठक होगी। फिक्की एक बिजनेस इवेंट करने जा रहा है। उसमें प्राइवेट सेक्टर भी शामिल होंगे। गुयाना के राष्ट्रपति चाहते हैं कि स्किल्ड भारतीय वर्कर्स गुयाना में जाएं और वहां काम करें।