अमेरिका के सिएटल शहर में अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक प्रख्यात जैन आचार्य डॉ.लोकेश मुनि की मौजूदगी में पर्युषण पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आचार्य डॉ.लोकेश के प्रवचनों को सुनने के लिए जहां युवाओं की संख्या सबसे अधिक है, वहीं प्रतिदिन सुबह-शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आचार्य डॉ.लोकेश मुनि के कई भक्तों ने अथाई तप की शपथ ली है। गौरतलब है कि इससे पहले लंदन, सिंगापुर, मलेशिया, अमेरिका में कई बार आचार्य लोकेश की मौजूदगी में पर्युषण उत्सव का आयोजन किया जा चुका है।
यह कार्यक्रम सिएटल के जैन सेंटर में हो रहा है। प्रायोजकों ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के भौतिकवादी विकास के बीच पर्युषण पर्व में रिकॉर्ड तपस्या, दर्शन, पूजा, जप, आत्म साधना का एक अभूतपूर्व दृष्टिकोण शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। इसे केवल साकार किया जा सकता है। जैन सेंटर सिएटल के युवाओं में तपस्या, जप, मौन, ध्यान, आत्म-साधना आदि आध्यात्मिक विषयों पर आचार्य लोकेशजी के शक्तिशाली प्रभावी प्रवचनों को सुनने का उत्साह देखने योग्य है।