Skip to content

अमेरिका में मारे गए छात्र के परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार, शव भारत ले जाने में मदद करें

अखिल ने कुछ दिन पहले माता-पिता को बताया था कि उसका कोर्स तीन महीने में पूरा हो जाएगा और उसे नौकरी मिल जाएगी। मां ने रोते हुए बताया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बेटा जिंदा वापस नहीं आएगा। हमने उसे उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका भेजा था। सपने में भी नहीं सोचा था कि हम अपने बेटे को इस तरह खो देंगे।

अमेरिका के अलबामा राज्य में रविवार को भारतीय छात्र के हाथों भारतीय छात्र अखिल साई महंकाली की हत्या के बाद परिवारजनों ने उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजे जाने की मांग की है। तेलंगाना के खम्मम जिले में रहने वाले माता-पिता ने अमेरिका, भारत और राज्य की सरकारों से शव को घर तक लाने में मदद की गुहार लगाई है। वहीं, अखिल के चचेरे भाई ने ऑनलाइन क्राउड फंडिंग शुरू की है। खबर लिखे जाने तक 1,35,000 डॉलर से अधिक जुटाए जा चुके हैं। TANA (तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका) भी शव को घर भेजने के लिए प्रयास कर रहा है।

रोती हुई मां ने बताया कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसका बेटा मरा हुआ घर वापस आएगा।

अलबामा में जिस भारतीय छात्र पर अखिल को गोली मारने का आरोप है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा की मोंटगोमरी पुलिस ने 23 वर्षीय रवि तेजा पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार अखिल अमेरिका में एमएस की पढ़ाई कर रहा था। उसके माता-पिता ने मीडिया को बताया कि वह करीब एक साल पहले अमेरिका गया था। वह पढ़ाई के अलावा एक पार्ट टाइम नौकरी भी कर रहा था।

अखिल ने कुछ दिन पहले माता-पिता को बताया था कि उसका कोर्स तीन महीने में पूरा हो जाएगा और उसे नौकरी मिल जाएगी। मां ने रोते हुए बताया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारा बेटा जिंदा वापस नहीं आएगा। हमने उसे उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका भेजा था। सपने में भी नहीं सोचा था कि हम अपने बेटे को इस तरह खो देंगे।

माता-पिता ने तेलंगाना, भारत और अमेरिकी सरकार से उनके बेटे के शव को उसके गृह नगर भेजने में मदद करने का अनुरोध किया है। परिवार मिरयालगुडा में अंतिम संस्कार करने की योजना बना रहा है।

तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका अखिल के शव को घर भिजवाने के लिए कोशिश कर रहा है। अखिल के चचेरे भाई ने क्राउड फंडिंग की वेबसाइट गोफंडमी पर Page बनाया है। खबर लिखे जाने तक 1,35,000 डॉलर से अधिक जुटाए जा चुके हैं।

बता दें कि अमेरिका में पुलिस और चिकित्सा कर्मियों को अखिल साईं महाकाली रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे गोली लगने के बाद लहूलुहान स्थिति में मिला था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अखिल की हत्या का आरोप रवि तेजा पर है। ये दोनों ही अलबामा के मोंटगोमरी में रहते थे।

खबरों में बताया जा रहा है कि यह एक हादसा था जो अनजाने में हुआ था। रवि और अखिल ऑबर्न विश्वविद्यालय के छात्र थे और एक गैस स्टेशन पर काम करते थे। गैस स्टेशन पर स्टोर के सुरक्षा गार्ड ने एक नई बंदूक खरीदी थी। रवि तेजा उसे देख रहा था कि तभी गोली चल गई।

Comments

Latest