साल 2016 में सार्वजनिक हुए पनामा पेपर्स लीक मामले में भारत की जांच को पनामा आगे बढ़ाने और मदद करने को तैयार है। पनामा की विदेश मंत्री जनैना तेवेनी ने कहा है कि पनामा भारत के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान और अपनी वित्तीय प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की गई प्रगति के बारे में भी जानकारी साझा करने को तैयार है। बता दें कि पनामा पेपर्स लीक मामले में कई भारतीय हस्तियों और टाइकून के नाम भी सामने आए थे।
भारतीय समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मंत्री जनैना ने काले धन के खिलाफ भारत की लड़ाई की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को भी एक बैठक में इस बारे में अवगत कराया था। ऐसा पहली बार है जब पनामा में भारतीय जांच के लिए एक उच्च स्तरीय नेता ने समर्थन देने का सार्वजनिक रूप से आश्वासन दिया है।