Skip to content

पाकिस्तान बेचेगा वॉशिंगटन में दूतावास से जुड़ी इमारत, खरीदने के लिए आगे आया भारतीय

राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस इमारत के लिए भारतीय शख्स ने 5 मिलियन डॉलर (41.42 करोड़ रुपये) की बोली लगाई है। एक यहूदी समूह ने सबसे ज्यादा 6.8 मिलियन डॉलर (56.33 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया है। यह वॉशिंगटन में पाकिस्तान की तीन राजनयिक संपत्तियों में से एक है।

Photo by Hamid Roshaan / Unsplash

आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान को अमेरिका में अपने दूतावास से जुड़ी अचल संपत्ति को बेचना पड़ रहा है। वॉशिंगटन डीसी के उत्तर-पश्चिम में आर स्ट्रीट पर स्थित इस इमारत में कभी पाकिस्तानी दूतावास का डिफेंस सेक्शन हुआ करता था। रोचक बात ये है कि इस इमारत को खरीदने की बोली लगाने वालों में एक भारतीय भी है।

A peace loving country!
Where everybody has right to live freely!
पाकिस्तान अमेरिका में जिस इमारत को बेचना चाहता है वह वॉशिंगटन में उसकी तीन राजनयिक संपत्तियों में से एक है। Photo by Abuzar Xheikh / Unsplash

पाकिस्तान की समाचार एजेंसी द डॉन ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस जर्जर इमारत के लिए भारतीय ने 5 मिलियन डॉलर (41.42 करोड़ रुपये) की बोली लगाई है। एक यहूदी समूह ने सबसे ज्यादा 6.8 मिलियन डॉलर (56.33 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया है। वह यहां यहूदी पूजाघर बनाना चाहता है। ये इमारत खरीदने के इच्छुक लोगों में एक पाकिस्तानी भी है जिसने 4 मिलियन डॉलर (33.13 करोड़ रुपये) की बोली लगाई है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest