पाकिस्तान सरकार ने भारतीय तीर्थयात्रियों को शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की 314वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आने की इजाजत दे दी है। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग एक बयान में बताया कि जयंती समारोह के लिए 100 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए गए हैं। शादानी दरबार पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित है।
नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग एक बयान में बताया कि भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था 22 नवंबर से 3 दिसंबर तक शादानी दरबार हयात पिताफी की यात्रा करेगा। बता दें कि शादानी दरबार तीन सौ साल से भी अधिक पुराना मंदिर है और दुनिया भर के हिंदुओं के लिए एक पवित्र स्थान है। संत शादाराम साहिब ने 1786 में इसकी स्थापना की थी। उनका जन्म 1708 में लाहौर में हुआ था।