भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच पाकिस्तान सरकार ने 96 भारतीय तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान आने के लिए वीजा जारी किए हैं। ये वीजा पाकिस्तानी पंजाब के चकवाल जिले में स्थित श्री कटास राज मंदिर में दर्शन करने के लिए जारी किए गए हैं।
भारत से हर साल सिख और हिंदू तीर्थयात्री धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तान जाते हैं। उसी तरह पाकिस्तानी श्रद्धालु इस प्रोटोकॉल के तहत भारत की यात्रा करते हैं। श्री कटास राज मंदिर जाने वाले हिंदू तीर्थयात्रियों की यात्रा भी 1974 के इस द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत आती है।