भारत से पैदल ही हज यात्रा करने के लिए निकले एक भारतीय के अरमानों पर पाकिस्तान की एक अदालत ने पानी फेर दिया है। भारत में केरल राज्य के रहने वाले शिहाब भाई (29) हज के लिए पैदल ही सऊदी अरब के मक्का जाना चाहते थे। वह 3000 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके पिछले महीने वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। लेकिन पाकिस्तान के अधिकारियों ने यह कहकर रोक दिया कि उनके पास वीजा नहीं है। अब पाकिस्तान की एक अदालत ने भी उनकी वीजा की अर्जी खारिज कर दी है।
शिहाब की ओर से लाहौर के एक नागरिक सरवर ताज ने लाहौर हाईकोर्ट में इंट्रा-कोर्ट अपील दायर की लेकिन जस्टिस चौधरी मोहम्मद इकबाल और जस्टिस मुजम्मिल अख्तर खब्बीर की खंडपीठ ने उसे खारिज कर दिया। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता भारतीय नागरिक से कोई संबंध नहीं रखता है और न ही शिहाब ने उसे अदालत में याचिका देने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी।
अदालत ने सरवर से भारतीय नागरिक की पूरी जानकारी मांगी जो वह पेश नहीं कर सके। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बुधवार को एकल पीठ के फैसले को बरकरार रखा और याचिका में मेरिट न होने के कारण उसे खारिज कर दिया।