पिछले पांच साल में 2300 से ज्यादा अनिवासी भारतीय (NRI) महिलाओं को उनके पति अकेला छोड़ चुके हैं। भारतीय संसद में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने एक सांसद द्वारा पूछ गए सवाल के जवाब में यह चौंकाने वाली जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन सभी महिलाओं की शिकायतों को सुना गया है।
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने एनआरआई महिलाओं को पतियों द्वारा छोड़ दिए जाने के संबंध में सरकार से सवाल पूछा था। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार विगत पांच वर्षों में पति द्वारा छोड़ दी गईं 2372 एनआरआई महिलाओं की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। इन सभी शिकायतों पर गौर किया गया है।