एक तेज रफ्तार पुलिस गश्ती कार की चपेट में आने से सिएटल में भारतीय छात्रा कुंडला की भयानक मौत पर बाइडेन प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले की त्वरित जांच कराएगा और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को न्याय के कटघरे में लाकर खड़ा करेगा। बता दें कि अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने इस मुद्दे को वाशिंगटन में बाइडेन प्रशासन के उच्चतम स्तर पर उठाया था। इसके बाद अमेरिकी सरकार हरकत में आई है।

मालूम हो कि 23 वर्षीय कंडुला की जनवरी में अधिकारी केविन डेव द्वारा चलाए जा रहे एक पुलिस वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। सिएटल टाइम्स अखबार ने सोमवार को बताया था कि पुलिस अधिकारी 119 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। कंडुला क्रॉसवॉक पर थी और वह पुलिस गश्ती कार से टकराकर 100 फीट दूर जाकर गिरी थी। यह मामला 23 जनवरी का था।
सिएटल पुलिस विभाग ने एक बॉडीकैम फुटेज जारी की थी जिसमें पुलिस अधिकारी डैनियल ऑडरर ने इस हादसे को लेकर हंसते हुए कहा था कि डेव की गलती हो सकती है या नहीं यह आपराधिक जांच आवश्यक है।
आपको बता दें कि अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकियों ने कुंडला की मौत पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। भारतीय अमेरिकी रो खन्ना ने कहा कि जाह्नवी कुंडला भारत से ग्रेजुएशन के लिए अमेरिका आई थी। एक तेज रफ़्तार पुलिस कार द्वारा क्रॉसवॉक पर उसकी हत्या कर दी गई और अधिकारी ऑडरर ने कहा कि उसके जीवन का 'सीमित मूल्य' था। मैंने अपने पिता के बारे में सोचा जो 20 साल की उम्र में यहां आए थे। मिस्टर ऑडरर प्रत्येक भारतीय आप्रवासी का जीवन अनंत मूल्य का है।
Jaahnavi Kandula came here for graduate work from India. She was killed on a crosswalk by a speeding police car, & Officer Auderer said her life had “limited value.” I thought of my Dad who came here in his 20s. Mr. Auderer, the life of every Indian immigrant has infinite value.
— Ro Khanna (@RoKhanna) September 14, 2023
खन्ना ने कहा कि जो कोई भी सोचता है कि मानव जीवन का सीमित मूल्य है उसे कानून प्रवर्तन में सेवा नहीं देनी चाहिए। वहीं भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने कहा कि यह भयावह है। मुझे उम्मीद है कि जाहन्वी कंडुला के परिवार को न्याय मिलेगा और इसमें शामिल लोगों के लिए जवाबदेही तय होगी।
ऐसे ही इस मामले पर भारतीय-अमेरिकी सामुदायिक नेता अजय भुटोरिया ने कहा कि उनकी मृत्यु समुदाय के सभी व्यक्तियों के लिए सुरक्षा और सम्मान के महत्व की याद दिलाती है। हम इस घटना के दौरान सिएटल पुलिस अधिकारी द्वारा दिखाए गए दुर्भाग्यपूर्ण बयान और खराब आचरण से बहुत परेशान हैं। किसी की पृष्ठभूमि या परिस्थितियां चाहे जो भी हों प्रत्येक व्यक्ति सम्मान, निष्पक्षता और करुणा का पात्र है।
Recent reports including in media of the handling of Ms Jaahnavi Kandula’s death in a road accident in Seattle in January are deeply troubling. We have taken up the matter strongly with local authorities in Seattle & Washington State as well as senior officials in Washington DC
— India in SF (@CGISFO) September 13, 2023
इसे अस्वीकार्य व्यवहार बताते हुए भूटोरिया ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि इस तरह की घटनाओं की सख्ती से जांच की जाए और कानून प्रवर्तन एजेंसियों में समुदाय का विश्वास बनाए रखने के लिए जवाबदेही बरकरार रखी जाए। एक समुदाय के रूप में हमें जाह्नवी के परिवार का समर्थन करने और सकारात्मक बदलाव की वकालत करने के लिए एकजुट होना चाहिए। हम अधिकारियों से इस स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए उपाय लागू करने का आग्रह करते हैं।
.. for a thorough investigation & action against those involved in this tragic case.
— India in SF (@CGISFO) September 13, 2023
The Consulate & Embassy will continue to closely follow up on this matter with all concerned authorities.@IndianEmbassyUS @MEAIndia
बता दें कि सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने इस दुखद मामले में शामिल लोगों के खिलाफ गहन जांच और कार्रवाई के लिए सिएटल और वाशिंगटन राज्य के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ वाशिंगटन डीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मामले को दृढ़ता से उठाया है। वाणिज्य दूतावास सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे।