Skip to content

भारतीय छात्रा की मौत पर US में आक्रोश, प्रशासन ने दिया ये आश्वासन

23 वर्षीय कंडुला की जनवरी में अधिकारी केविन डेव द्वारा चलाए जा रहे एक पुलिस वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कंडुला क्रॉसवॉक पर थी और वह पुलिस गश्ती कार से टकराकर 100 फीट दूर जाकर गिरी थी। यह मामला 23 जनवरी का था।

एक तेज रफ्तार पुलिस गश्ती कार की चपेट में आने से सिएटल में भारतीय छात्रा कुंडला की भयानक मौत पर बाइडेन प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले की त्वरित जांच कराएगा और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को न्याय के कटघरे में लाकर खड़ा करेगा। बता दें कि अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने इस मुद्दे को वाशिंगटन में बाइडेन प्रशासन के उच्चतम स्तर पर उठाया था। इसके बाद अमेरिकी सरकार हरकत में आई है।

मालूम हो कि 23 वर्षीय कंडुला की जनवरी में अधिकारी केविन डेव द्वारा चलाए जा रहे एक पुलिस वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। सिएटल टाइम्स अखबार ने सोमवार को बताया था कि पुलिस अधिकारी 119 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। कंडुला क्रॉसवॉक पर थी और वह पुलिस गश्ती कार से टकराकर 100 फीट दूर जाकर गिरी थी। यह मामला 23 जनवरी का था।

सिएटल पुलिस विभाग ने एक बॉडीकैम फुटेज जारी की थी जिसमें पुलिस अधिकारी डैनियल ऑडरर ने इस हादसे को लेकर हंसते हुए कहा था कि डेव की गलती हो सकती है या नहीं यह आपराधिक जांच आवश्यक है।

आपको बता दें कि अमेरिकी सांसदों और भारतीय-अमेरिकियों ने कुंडला की मौत पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। भारतीय अमेरिकी रो खन्ना ने कहा कि जाह्नवी कुंडला भारत से ग्रेजुएशन के लिए अमेरिका आई थी। एक तेज रफ़्तार पुलिस कार द्वारा क्रॉसवॉक पर उसकी हत्या कर दी गई और अधिकारी ऑडरर ने कहा कि उसके जीवन का 'सीमित मूल्य' था। मैंने अपने पिता के बारे में सोचा जो 20 साल की उम्र में यहां आए थे। मिस्टर ऑडरर प्रत्येक भारतीय आप्रवासी का जीवन अनंत मूल्य का है।

खन्ना ने कहा कि जो कोई भी सोचता है कि मानव जीवन का सीमित मूल्य है उसे कानून प्रवर्तन में सेवा नहीं देनी चाहिए। वहीं भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने कहा कि यह भयावह है। मुझे उम्मीद है कि जाहन्वी कंडुला के परिवार को न्याय मिलेगा और इसमें शामिल लोगों के लिए जवाबदेही तय होगी।

ऐसे ही इस मामले पर भारतीय-अमेरिकी सामुदायिक नेता अजय भुटोरिया ने कहा कि उनकी मृत्यु समुदाय के सभी व्यक्तियों के लिए सुरक्षा और सम्मान के महत्व की याद दिलाती है। हम इस घटना के दौरान सिएटल पुलिस अधिकारी द्वारा दिखाए गए दुर्भाग्यपूर्ण बयान और खराब आचरण से बहुत परेशान हैं। किसी की पृष्ठभूमि या परिस्थितियां चाहे जो भी हों प्रत्येक व्यक्ति सम्मान, निष्पक्षता और करुणा का पात्र है।

इसे अस्वीकार्य व्यवहार बताते हुए भूटोरिया ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि इस तरह की घटनाओं की सख्ती से जांच की जाए और कानून प्रवर्तन एजेंसियों में समुदाय का विश्वास बनाए रखने के लिए जवाबदेही बरकरार रखी जाए। एक समुदाय के रूप में हमें जाह्नवी के परिवार का समर्थन करने और सकारात्मक बदलाव की वकालत करने के लिए एकजुट होना चाहिए। हम अधिकारियों से इस स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए उपाय लागू करने का आग्रह करते हैं।

बता दें कि सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने इस दुखद मामले में शामिल लोगों के खिलाफ गहन जांच और कार्रवाई के लिए सिएटल और वाशिंगटन राज्य के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ वाशिंगटन डीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मामले को दृढ़ता से उठाया है। वाणिज्य दूतावास सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे।

Comments

Latest