न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (MTA) की बस में सिख किशोर पर हमले की खबर से अमेरिका स्थित सिख समुदाय में आक्रोश है। दरअसल रिचमंड हिल में 118वीं स्ट्रीट और लिबर्टी एवेन्यू के पास बस में एक संदिग्ध द्वारा 19 वर्षीय सिख युवक की न सिर्फ पगड़ी उतारने की कोशिश की गई बल्कि उसपर हमला भी किया गया।
सिख समुदाय को कानूनी और अन्य सहायता मुहैया करने वाले संगठन सिख कॉयलेशन ने भी इस मामले पर बयान जारी किया है। संगठन ने कहा कि वह पीड़ित सिख युवक के साथ संपर्क में है। इसके अलावा संगठन न्यूयॉर्क पुलिस विभाग से भी लगातार बातचीत कर रहा है। इसके लिए संगठन के सदस्य और अटॉर्नी अमरीन प्रताप सिंह मामले में सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।
अटॉर्नी अमरीन प्रताप सिंह भसीन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमले के दौरान युवक की पगड़ी का अपमान किया गया और उस पर हमला भी किया। हमें खुशी है कि पुलिस विभाग इस घटना की हेट क्राइम के रूप में जांच कर रहा है। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं सिखों व अन्य समुदायों के बीच चिंता का विषय बन रही हैं। सिखों में इस तरह के हमलों का खतरा सबसे अधिक है। एफबीआई की इस सप्ताह हेट क्राइम पर जारी हुई नवीनतम रिपोर्ट से भी यह पता चलता है।
संगठन ने बताया कि उन्होंने युवक से भी बात की। युवक अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता है। हालांकि उसने बयान जारी करते हुए कहा कि मैं इस हमले से स्तब्ध और क्रोधित हूं। मेरा मानना है कि किसी पर भी इस वजह से हमला या उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए कि वह कैसा दिखता है। हर किसी को शांति से सार्वजनिक जीवन में रहने का अधिकार है। मैं सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे समर्थन में बात की है और साथ ही उन अधिकारियों को भी धन्यवाद देता हूँ जो इस घृणा अपराध को गंभीरता से ले रहे हैं।
आपको बता दें कि सिख कॉयलेशन 20 से अधिक वर्षों से अमेरिका में पूर्वाग्रह और कट्टरता का अनुभव करने वाले सिखों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है।