गुजरात के मोरबी में रविवार को पुल ढहने की त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी संवेदना व्यक्त की हैं। इस हादसे में 135 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। संख्या लगातार बढ़ रही है।
जो बाइडेन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कहा गया कि जिल बाइडेन और मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने भारत में पुल गिरने के दौरान अपने प्रियजनों को खो दिया। दुख की इस घड़ी में हम भारत की जनता के साथ खड़े हैं।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लिखा कि हम भारत के लोगों के साथ हैं जो इस वक्त गुजरात में गिरे पुल से जुड़े पीड़ितों के लिए शोक मना रहे हैं। हमारा दिल उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया और जिन्हें इस हादसे से नुकसान पहुंचा। कमला हैरिस ने अपने पति को भी इस ट्वीट में टैग किया।