दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की घोषणा हो गई है। यह घोषणा भारतीय सिनेमा के लिए बड़े दिन से कम नहीं। भारत की सुपरहिट फिल्म RRR के लोकप्रिय गीत 'नाटू-नाटू' को ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है। इसी वर्ग में इस गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड पहले ही मिल चुका है। भारत में बनी दो डॉक्युमेंट्री फिल्में भी ऑस्कर के नॉमिनेट हुई हैं।
ऑस्कर नॉमिनेशन के बाद RRR के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया- हमने इतिहास रच दिया है। नाटू-नाटू की इस वर्ग में चार अन्य गानों के साथ स्पर्धा रहेगी। ये हैं- टेल इट लाइक ए वुमन के एपलॉज, लेडी गागा के होल्ड माई हैंड (टॉप गन: मेवरिक), रिहाना के लिफ्ट मी अप ( ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर) और दिस इज लाइफ (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स)। टेलर स्विफ्ट का कोरोलिना ऑस्कर की दौड़ में शामिल होने से चूक गया। उसका गोल्डन ग्लोब के लिए नामांकन किया गया था।