Skip to content

इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू

विदेश मंत्रालय ने कहा है की नई दिल्ली में 24 घंटे का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के साथ ही नियमित टेलीफोन नंबर भी दिए गए हैं।

संतोष

भारत सरकार ने इजराइल में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया है। इसके तहत इजराइल में फंसे भारतीयों को विशेष चार्टर्ड विमान से भारत वापस लाया जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुवार से की जा रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम इजराइल में फंसे सभी भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय इससे पहले भी युद्धग्रस्त अन्य देशों में फंसे भारतीयों को सकुशल वापस लाने के कई सफल कार्यक्रम का आयोजन कर चुका है।

सूत्रों के मुताबिक भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए विशेष एयर रूट भी बनाया गया है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल आर्गेनाइजेशन से भी बात की गई है जिससे भारतीय विमान को किसी भी समय उड़ने की इजाजत हासिल हो पाए।

दूसरी ओर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय के साथ ही इजरायल के तेल अवीव और फिलीस्तीन के रमल्लाह में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। विदेश मंत्रालय ने उनके नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति युद्धग्रस्त क्षेत्र में फंसे अपने संबंधियों की जानकारी के लिए इन नंबर पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है की नई दिल्ली में 24 घंटे का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के साथ ही नियमित टेलीफोन नंबर भी दिए गए हैं।

नई दिल्ली स्थित टेलीफोन नंबर

1800118797 (Toll free)

हेल्प डेस्क नंबर
+91-11 23012113
+91-11-23014104
+91-11-23017905
+919968291988

Email : situationroom@mea.gov.in

तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर

+972-35226748
+972-543278392

Email :
cons1.telaviv@mea.gov.in

रमल्लाह स्थित भारतीय दूतावास में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर

+970-592916418 (also whatsapp)

Email :
rep.ramallah@mea.gov.in

Comments

Latest