Skip to content

हिंदी दिवस के मौके पर इस भारतीय दूतावास का बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम

यह आयोजन शनिवार 10 सितंबर 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक वर्जीनिया के चान्तिली स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया जाएगा। दूतावास ने बताया कि जो भी बच्चा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहता है वह 8 सितंबर तक pic1.washington@mea.gov.in पर ईमेल भेजकर अपनी भागीदारी की पुष्टि करें।

14 सिंतबर का दिन हिंदी भाषा को समर्पित है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास वर्जीनिया के चान्तिली स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर 7-10 और 11-16 साल की उम्र के बच्चों के लिए विशेष हिंदी कविता सुनाने और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।

यह आयोजन शनिवार 10 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक वर्जीनिया के चान्तिली स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल (4433 Brookfield Corporate Dr, Chantilly, VA 20151) में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 7-10 वर्ष की आयु के बच्चे हिंदी कविता भारत से संबंधित किसी भी विषय पर तैयार कर सकते हैं। वहीं 11 से 16 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए हिंदी कविता की प्रतियोगिता भारत और मानवता से संबंधित किसी भी विषय पर होगी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest