पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत के पंजाब राज्य में 9 और 10 दिसंबर को एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड आयोजित की जाएगी। पंजाब की राज्य सरकार ने यह फैसला किया है।
Free classes for Punjabi Olympiad in Canada at punjab bhawan ji.#pseb #punjabi #olympiad #latestnews #students #international #newsupdates #principal #punjab #punjabschooleducationboard #punjabiOlympiad #olympiad pic.twitter.com/chn0QbT8mt
— Pseb Official (@PSEB_Official) November 3, 2023
पंजाब सरकार में शिक्षा और भाषा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज शिक्षा विभाग को जारी एक पत्र में कहा कि रोजगार के बेहतर अवसरों की तलाश में पंजाब से लोग विभिन्न देशों में जाकर बस गए। इस वजह से अगली पीढ़ी को अपनी भाषा के बारे में पूरी जानकारी नहीं हो पाई।
Visit Website (https://t.co/ktjERQzhXG) for Registration of International Punjabi language Olympiad 2023 pic.twitter.com/aEEWLRZX43
— Pseb Official (@PSEB_Official) October 29, 2023
ओलंपियाड में कक्षा नौवीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं। परीक्षा भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अन्य देशों में रहने वाले छात्रों के लिए खुली होगी। राज्य सरकार की ओर से जारी पत्र के मुताबिक ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर किया जा सकता है।