इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्वी इलाके में एक समय गुरुद्वारे के रूप में इस्तेमाल की गई इमारत में अब आवासीय फ्लैट बनाए जाएंगे। अभी गुरुद्वारे के रूप में इसका प्रयोग नहीं हो रहा था। केंट काउंटी के ग्रेवसेंड में क्लेयरेंस प्लेस स्थित इस जगह पर फ्लैट बनाने के प्रस्ताव को ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (जीबीसी) ने हरी झंडी दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह इमारत 1873 में मूल रूप से मिल्टन कांग्रेशनल चर्च और लेक्चर हॉल के रूप में बनाई गई थी। बाद में 1968 में इस इमारत का इस्तेमाल सिखों के पूजास्थल के रूप में किया जाने लगा। साल 2008 तक यहां गुरुद्वारे का संचालन किया गया था। 2010 में यहां के निवासी सैडिंगटन स्ट्रीट में बने परिसर में जाकर रहने लगे, तब से ये इमारत खाली पड़ी थी।