न्यूयॉर्क में 8 नवंबर को नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन का सालाना पुरस्कार समारोह और फैशन शो आयोजित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष हुसैन बाक्वेरी और उनकी टीम के नेतृत्व में कार्यक्रम शानदार तरीके से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत की पूर्व सांसद प्रिया दत्त थीं, जो स्वर्गीय सुनील दत्त और नरगिस दत्त की बेटी हैं।
कार्यक्रम में सरकार के कई नुमाइंदों ने हिस्सेदारी की। नासाउ काउंटी के कार्यकारी ब्रूस ब्लेकमैन ने अगले साल से नासाउ काउंटी में 'नरगिस दत्त मेमोरियल डे' मनाने की घोषणा की। न्यूयॉर्क सिटी के सीनेटर केविन थॉमस के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि भी समारोह का हिस्सा बने। इस दौरान आयोजित फैशन शो का निर्देशन निशि बहल और संचालन डीजे कुचा ने किया।