न्यूजर्सी में MHO होटल की भव्य शुरुआत, उद्योग जगत की कई हस्तियां हुईं शामिल
समारोह में MHO होटल्स बोर्ड के अधिकारियों में चेयरमैन सीजेड पटेल, संस्थापक/सीईओ और प्रेसिडेंट महेंद्र जेड पटेल, AAHOA के उपाध्यक्ष भरत पटेल, AAHOA के पूर्व अध्यक्ष भावेश पटेल और होटल बोर्ड के अन्य अधिकारी उत्साह के साथ शामिल हुए।
