ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य मंगलवार को एक हादसे का शिकार होने से बच गए। प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल की कार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में फोटोग्राफर 'पैपराजी' ने करीब दो घंटे तक खतरनाक तरीके से पीछा किया। उनके साथ मेगन की मां डोरिया रैगलैंड भी थीं। इस दौरान उनकी कार पैदल चल रहे लोगों और अन्य कारों में टक्कर मारने से बच गई। उन लोगों ने पैपराजी से बचने के लिए भारतीय मूल के ड्राइवर सुखचरण सिंह (37) की कैब का सहारा लिया।
This is the video of Meghan Markle and Prince Harry’s alleged “near catastrophic crash.” 🚕📸⬇️
— Oli London (@OliLondonTV) May 17, 2023
The Sussex’s ditched their 4 vehicle motorcade to get into a Taxi for a photo op.
They had multiple NYPD vehicles escorting the taxi in a heavily guarded secure motorcade.
The… pic.twitter.com/PhMJk8t8m4
बता दें कि अगस्त 1997 में पेरिस में पैपराजी द्वारा पीछा किए जाने के दौरान प्रिंस हैरी की मां राजकुमारी डायना और उनके करीबी दोस्त डोडी फयाद की पेरिस मे एक भयानक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। द न्यूयॉर्क डेली न्यूज में छपी खबर के मुताबिक जब तीनों उनकी कार में सवार हुए तो उस वक्त सुखचरण सिंह (37) लेक्सिंगटन और थर्ड एवेन्यूज के बीच 67वीं स्ट्रीट पर कैब चला रहे थे। सुखचरण सिंह के मुताबिक वे लोग कार बदलकर उनकी कार में सवार हुए। लेकिन कार बदलने के बावजूद पैपराजी द्वारा उनका पीछा लगातार किया जा रहा था। उन्होंने डेली न्यूज को बताया कि 10 मिनट के बाद उन्होंने तीनों को 19वें प्रीसिंट स्टेशन हाउस में छोड़ दिया।
‘I would find it hard to believe that there was a two-hour high speed chase.’
— GB News (@GBNEWS) May 17, 2023
New York Mayor Eric Adams reacts to Prince Harry’s spokesperson saying he and Meghan Markle were involved in a ‘near catastrophic car chase.’
📺 Freeview 236, Sky 512, Virgin 604 pic.twitter.com/BeYvxafoqd
घटना के बाद प्रिंस हैरी और मेगन के कार्यालय द्वारा बुधवार सुबह प्रेस को जारी एक बयान में कहा गया है कि लगातार पीछा करने की वजह से सड़क पर अन्य चालकों, पैदल यात्रियों और दो एनवाईपीडी अधिकारियों के वाहनों के बीच कई टक्करें हुईं। कैब ड्राइवर सुखचरण सिंह का कहना है कि वह थोड़ी ही दूर निकले थे कि दो वाहन उनका पीछे करने लग गए। ड्राइवर ने कहा कि वह लगातार हमारा पीछा कर रहे थे। एक कचरा ट्रक हमारे सामने आ गया, जिससे रुकना पड़ा और वे वाहन हमारे पास आ गए। उन्होंने तस्वीरें लीं और वीडियो बनाईं।
No car chase, one can clearly see the paps were waiting for them and how #princeharry #meghanmarkle slowed and stopped for the pictures to be taken. These two belong in jail! pic.twitter.com/nEPC8t7h42
— Paula Matanovich🍷 (@paulamatanovich) May 17, 2023
सिंह ने कहा कि उनकी बात से लग रहा था कि पैपराजी उनका बहुत समय से पीछा कर रहे थे। हालांकि सिंह ने पैपराजी द्वारा खतरनाक तरीके से पीछे करने वाली बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि करीब 10 मिनट तक प्रिंस और उनकी पत्नी मेरी कैब में थे। इस दौरान मुझे नहीं लगा कि कोई खतरा था। हालांकि, वे लोग घबराए हुए थे शायद उनका पूरे दिन से पीछा किया जा रहा था। इस दौरान सुरक्षा गार्ड मौजूद थे। ड्राइवर ने कहा कि हो सकता है कि उनकी कैब में बैठने से पहले कुछ हुआ हो। लेकिन 10 मिनट की यात्रा के दौरान मुझे ‘खतरा’ जैसा कुछ नहीं लगा।
The cab driver, Sukhcharn Singh, has said that he instantly recognised his passengers when they entered his vehicle.
— ITV News (@itvnews) May 17, 2023
Mr Singh said that the paparazzi were 'following us the whole time', but added he 'wouldn’t call it a chase'.https://t.co/40VlHwxKs1
दरअसल पैपराजी उन फोटोग्राफर्स को कहते हैं, जो सेलिब्रिटीज की प्राइवेट फोटोज को चुपके से खींचने का काम करते हैं। इस चक्कर में उन्हें कई बार बड़ी हस्तियों के गुस्से को भी झेलना पड़ता है। कई बार पेपराजी फोटो खींचने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हुए हैं।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #newyork #Prince_Harry #Meghan_Markle #Sukhcharn_Singh #america