Skip to content

NSW प्रीमियर क्रिस मिन्स ने इसलिए की 11 साल के बच्चे की तारीफ!

ब्रोक के इस करुणामयी व्यवहार का किस्सा जब NSW प्रीमियर क्रिस मिन्स के पास पहुंचा को उन्होंन ब्रोक की तारीफ की। ब्रोक के माता-पिता ने मीडिया से कहा कि उन्हे उनके बेटे के नेक व्यवहार पर गर्व है। ब्रोक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

ब्रोक कीना और संजय पटेल

कभी-कभी बच्चे वह काम कर जाते हैं जिसकी उनसे तो क्या किसी बड़े से भी उम्मीद नहीं होती। इसीलिए जब आज के दौर में ऐसा कोई वाकया सामने आता है तो हैरानी होती है। कुछ ऐसा ही न्यू साउथ वेल्स (NSW) में एक 11 साल के बच्चे ने किया, जिसकी वहां के प्रीमियर ने भी प्रशंसा की है। सोशल मीडिया में बच्चे की बहादुरी और संवेदनशीलता के खूब चर्चे हो रहे हैं।

हुआ यह कि NSW सेंट्रल कोस्ट के उत्तर में स्वानसी से न्यूकैसल की यात्रा के दौरान एक भारतीय मूल के बस चालक संजय पटेल को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। बस ड्राइवर ने 9 न्यूज को बताया कि एक महिला एक छोटे बच्चे के साथ बस में चढ़ी और चिल्लाने लगी कि कोई बस में धूम्रपान कर रहा है। इस हंगामे के बाद वह अपने स्टॉप पर उतर गई। जैसे ही उतरी तो उसने कहा- तुम वापस क्यों नहीं चले जाते जहां से आए हो...अफ्रीका से?

उसी बस में 11 साल का ब्रोक कीना भी सामने वाली सीट पर बैठा था। उसने वह सब देखा जो उस महिला और बस ड्राइवर के दरम्यान हुआ। कीना उठा और ड्राइवर पटेल के पास जा पहुंचा। फिर जो उसने कहा, वह आप संजय पटेल के शब्दों में ही पढ़िए। संजय याद करते हैं- जब कुछ और स्टॉप गुजर गए तो एक बच्चा मेरे पास आया और कहा- तुम्हारे साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। मुझे उम्मीद है कि आप ठीक होंगे!

संजय याद करते हुए कहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया तब आए थे जब ब्रोक की उम्र के थे। जीवन का अधिकांश समय वेस्टर्न सिडनी में ही गुजारा। लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में मेरे साथ नस्लीय दुर्व्यवहार हुआ वैसा कभी किसी ने नहीं कहा था। परिवहन विभाग द्वारा इस घटना का वीडियो साझा किया गया तो लोगों को पता चला। वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटा सा बच्चा ड्राइवर के पास आता है। उससे कुछ कहता है और फिर हाथ मिलाता है।

ब्रोक के इस करुणामयी व्यवहार का किस्सा जब NSW प्रीमियर क्रिस मिन्स के पास पहुंचा को उन्होंन ब्रोक की तारीफ की। ब्रोक के माता-पिता ने मीडिया से कहा कि उन्हे उनके बेटे के नेक व्यवहार पर गर्व है। ब्रोक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

Comments

Latest