इंटरनेट पर आम इंसानों के लिए बहुत सी सुविधाएं चुटकी बजाते ही उपलब्ध हैं, लेकिन इन सुविधाओं की आड़ में ऑनलाइन ठगों ने भी अपने जाल फैला रखे हैं। अमेरिका में रहने वाली एक एनआरई डॉक्टर भी इन ठगों के चंगुल में फंस गईं। डॉक्टर अपनी 12 साल की बेटी का एक वेबसाइट से जारी ई-वीजा लेकर भारत पहुंच गईं लेकिन मुंबई एयरपोर्ट पर जांच के दौरान ये वीजा फर्जी निकला।

एनआरआई डॉक्टर करिश्मा वाल्वेकर मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। वह अमेरिका के मिशिगन में अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती हैं। करिश्मा के परिवार में एक शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए उन्होंने भारत आने का प्लान बनाया। चूंकि उनकी 12 वर्षीय बेटी जिया का वीजा नहीं था, इसलिए उन्होंने ई-वीजा आवेदन करने के लिए इंटरनेट पर वेबसाइट सर्च की।