Skip to content

दिव्यांग संस्थान को हर साल 1 करोड़ दान देगा यह NRI, मौत के बाद भी

बकौल अली हर साल संस्थान को एक करोड़ की दान राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने के लिए कहूंगा और यह सब लिखित में होगा ताकि पैसे मिलते रहें। उन्होंने कहा कि उनके इस दुनिया से जाने के बाद भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

आप हैं NRI कारोबारी एमए यूसुफ अली। Photo by twitter @M A Yusuff Ali

दक्षिण भारतीय राज्य केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम से दिल को छू जाने वाली एक खबर है। NRI कारोबारी ने वहां दिव्यांग बच्चों के लिए चल रहे एक कला केंद्र को हर साल एक करोड़ रुपये का दान देने की आश्वासन दिया है। यही नहीं कारोबारी मे यह भरोसा भी दिया है कि उनकी मौत के बाद भी दान का सिलसिला जारी रहेगा। NRI कारोबारी का नाम है एमए यूसुफ अली।

demo Photo by Jo Szczepanska / Unsplash

डिफरेंट आर्ट सेंटर (DAC) दिव्यांग बच्चों के हुनर की पहचान करता है और उसे निखारने का काम करता है। यूसुफ अली ने इस संस्थान को सालाना 1 करोड़ दान देने के साथ ही डेढ़ करोड़ की राशि अलग से दी है। अली पद्मश्री से सम्मानित हैं।

कासरगोड विविधता अनुसंधान केंद्र के लोगो के लॉन्च के लिए संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में NRI व्यवसायी अली ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 8 लाख से अधिक दिव्यांग बच्चे हैं। यह सुनिश्चित करना हमारा सामाजिक दायित्व भी है कि इन बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि सामाजिक दायित्व पूरा हो अली ने कहा कि वह DAC को 1.5 करोड़ रुपये का दान देंगे। इसके बाद अली ने DAC की एकेडमी ऑफ मैजिकल साइंसेज के कार्यकारी निदेशक गोपीनाथ मुथुकड़ को 1.5 करोड़ का चेक सौंप दिया। इसके बाद ही अली ने संस्थान को हर साल एक करोड़ रुपये दान देने का वादा किया और कहा कि उनके इस दुनिया से जाने के बाद भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

बकौल अली हर साल संस्थान को एक करोड़ की दान राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम को यह सुनिश्चित करने के लिए कहूंगा और यह सब लिखित में होगा ताकि पैसे मिलते रहें। हर साल जनवरी में संस्थान को पैसे मिलेंगे। मुथुकड़ ने सोशल मीडिया पर NRI कारोबारी को धन्यवाद कहा है।

Comments

Latest