Skip to content

अब पंजाब जाए बगैर इस विशेष सेवा का लाभ उठा पाएंगे पंजाबी NRIs

कई बार भारत से बाहर रहते एनआरआई को राज्य में स्थित किसी जायदाद को बेचने, खरीदने, किराए पर देने या कब्जा लेने की जरूरत पड़ती है। कई बार संबंधित व्यक्ति दस्तावेजों को रजिस्टर्ड करवाने के लिए सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित नहीं हो पाता। ऐसे में यह पोर्टल काफी काम आने वाला है।

अमेरिका समेत बाकी देशों में बसे पंजाबी NRIs के लिए भारत के पंजाब राज्य में एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है। eservices.punjab.gov.in नाम के इस पोर्टल पर अब वे अपने जमीन-जायदाद के दस्तावेजों की तस्दीक के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

भारत के पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पोर्टल की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीयों की सुविधा के लिए अब सारी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया गया है। अब वे दस्तावेजों की एम्बोसिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मान ने कहा कि एनआरआई दस्तावेजों को निर्धारित शर्तों के आधार पर अलग-अलग स्थानों जैसे कि जिला डिवीजनल कमिश्नर या वित्त कमिश्नर के पास जमा करवाए जा सकेंगे। यह ई-गवर्नेंस के लिहाज से क्रांतिकारी कदम है।

मान ने कहा कि कई बार भारत से बाहर रहते एनआरआई को राज्य में स्थित किसी जायदाद को बेचने, खरीदने, किराए पर देने या कब्जा लेने की जरूरत पड़ती है। कई बार संबंधित व्यक्ति भारत का दौरा करने में असमर्थ होता है और दस्तावेजों को रजिस्टर्ड करवाने के लिए सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित नहीं हो पाता। ऐसे में यह पोर्टल काफी काम आने वाला है।

भगवंत मान ने कहा कि इस प्रक्रिया को डिजिटल करने से आवेदक अब दस्तावेजों को एम्बोसिंग कर सकेंगे। यह दस्तावेज निर्धारित शर्तों के आधार पर अलग-अलग स्थानों जैसे कि जिला, डिवीजनल कमिश्नर या वित्त कमिश्नर के पास जमा करवाए जा सकेंगे। एक बार आवेदन-पत्र जमा होने के बाद इसकी संबंधित शाखा के द्वारा गहराई से जांच की जाती है और फिर मंजूरी दी जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा का दायरा बढ़ाने के लिए पोर्टल में कई अतिरिक्त विशेषताएं शामिल की गई हैं। अब पोर्टल पर समय और स्थान के लिए विशेष स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा है। इससे आवेदक अपने पसंदीदा तारीख और समय को चुनकर इस सेवा का लाभ उठा सकेगा। इस ऑनलाइन प्रणाली में नागरिकों को दस्तावेजों की एम्बोसिंग के लिए 24 घंटे अप्लाई करने की सुविधा है।

Comments

Latest