विदेश में रह रहे हरियाणावासियों की बरसों पुरानी मांग को भारत के हरियाणा की सरकार जल्द पूरा कर सकती है। हरियाणवी प्रवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य में NRI शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को गठन करने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
बीते दिन विज ने कहा कि विदेशों में रह रहे हरियाणावासी के लोगों को कई तरह की सामना करना पड़ता है और कभी-कभी उन्हें यह भी नहीं पता होता कि उनकी समस्याओं का समाधान कहां से होगा। यानी उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के किस विभाग के किस अधिकारी से संपर्क करना होगा।
विज ने कहा कि प्रवासी हरियाणा वासियों ने अगर भारत में आकर शिकायत भी दर्ज कराई है तो उन्हें निराश ही लौटना पड़ा है। उनकी राज्य में शिकायत करने की संख्या भी इसी वजह से कम है।
बता दें कि हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब ने भी बीते कुछ दिनों में प्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए कई फैसले लिए हैं। NRI पंजाबी समुदाय के जमीन से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए न सिर्फ हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है बल्कि अन्य विवादों के समाधान के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की मांग को पूरा करने का भी वादा किया है।
#Haryana #Nri #Redressal #Migrants #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad